मुठभेड़ में एसटीएफ ने 50 हजार का ईनामी बदमाश दबोचा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को आगरा एटीएफ  यूनिट ने 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में दबोचा है;

Update: 2018-04-09 15:03 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को आगरा एटीएफ  यूनिट ने 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में दबोचा है। एनकाउंटर के दौरान पैर में एसटीएफ  की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

एसटीएफ  का दावा है कि आरोपित मोती अहेरिया लुटेरा गैंग का सक्रिय सदस्य है और अपने एक साथी के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रेलवे लाइन के किनारे स्थित घरों की रेकी करने आया था। उसका साथ फरार हो गया है।  आरोपी से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई है। आगरा एसटीएफ यूनिट के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि रविवार सुबह मुखबीर से सूचना मिली कि 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश संजय अहेरिया ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपने एक साथी विरेश के साथ घूम रहा है। इस सूचना पर एटीएफ  की टीम ने घेराबंदी की और 130 मीटर रोड पर उसके साथ मुठभेड़ हो गई।

संजय ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपित के पैर में एक गोली लग गई है। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। संजय अलीगढ़ के जवांकला गांव का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि संजय मोती अहेरिया डकैत गैंग का सक्रिय सदस्य है। गैंग का लीडर मोती फिलहाल जेल में है। तीन महीने पहले बुलंदशहर पुलिस की गैंग के 4 बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी।

इस मुठभेड़ में संजय का साथी सोनू और सत्यवीर की मौत हो गई थी। जबकि गोपाली और भगवान दास गोली लगने से घायल हो गए थे। एसपी ने बताया कि मोती गैंग रेलवे लाइन के किनारे स्थित घरों को निशाना बनाता है। गैंग दिन में घरों की रेकी करता है अकेले में स्थित घर को ही निशाना बनाते हैं। इसके बाद गैंग ट्रेन से स्टेशन पर रात में उतरता है और वहां से घर तक पैदल ही रेलवे ट्रैक के जरिए जाता है।

घर में सो रहे पूरे परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट करता है और विरोध करने पर उनके साथ बुरी तरह से मारपीट करते हैं। एसपी ने बताया कि गैंग का प्रभाव अलीगढ़, बुलंदशहर में अधिक रहा है। यहां पुलिस के सक्रिय होने के बाद गैंग यहां डकैती नहीं डाल पा रहा है। 

बुलंदशहर में कई डकैती डाल चुके संजय पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। अब यह गैंग नोएडा में डकैती करने की फिराक में था। इसकी सूचना काफी दिनों से एसटीएफ  को मिल रही थी। आरोपित से एक पिस्टल और एक बाइक बरामद हुई है। एसटीएफ ने बिसरख कोतवाली को सौंप दिया है। बिसरख पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News