एसटीएफ ने तीन शूटरों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गौतमबुद्धनगर जिले के दनकौर क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान अनिल दुजाना गिरोह के तीन सक्रिय शूटरों को गिरफ्तार कर लिया

Update: 2017-06-30 19:36 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गौतमबुद्धनगर जिले के दनकौर क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान अनिल दुजाना गिरोह के तीन सक्रिय शूटरों को गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने आज यहां बताया कि दनकौर इलाके में कल शाम मुठभेड़ के दौरान अनिल दुजाना गिरोह के तीन शूटरों इटावा निवासी अंकित चौधरी, मुरादनगर गाजियाबाद निवासी बब्बल उर्फ जितेन्द्र और गौतमबुद्धनगर निवासी विशाल रावत को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बदमाशों के पास से तीन पिस्टलें 32 बोर, कुछ कारतूसों के अलावा तीन मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य अपने विराेधी की हत्या की योजना भी बना रहे थे।
इस दौरान सूचना मिलने पर एसटीएफ ने दनकौर इलाके में खेरली नहर के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ पर बताया कि बब्बल उर्फ जितेन्द्र दुजाना गिरोह से वर्ष-2009 से जुड़ा है तथा अनुज शर्मा नामक व्यक्ति के साथ मिलकर गाजियबाद क्षेत्र में सरिया चाेरी की घटनाआें काे अन्जाम देता है।

इसके खिलाफ गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में कई अभियोग पंजीकृत हैं।

श्री पाठक ने बताया कि गिरोह के सदस्य अनिल दुजाना से पेशी के दौरान और जेल में भी मिलते रहते हैं तथा अपने अपराधिक कृत्यों में आ रही अड़चन व वर्चस्व काे लेकर अपने विराेधी की हत्या की योजना बना रहे थे।

इस काम के लिए अनिल दुजाना गिरोह का शूटर अंकित चौधरी तथा एक अन्य शूटर बब्बल की मदद कर रहे थे।

Tags:    

Similar News