शाहजहांपुर में एसटीएफ ने गिरफ्तार किए दो असलहा तस्कर
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शाहजहांपुर के रोजा स्टेशन के निकट से असलहा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शाहजहांपुर के रोजा स्टेशन के निकट से असलहा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किए।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्व पंकज ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि असलहा तस्करों के बारे में काफी समय से जानकारी मिल रही थी। गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीम को लगाया गया था।
इसी क्रम में निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह गुरुवार को शाहजहॅापुर में अभिसूचना संकलन में सक्रिय थे तभी मुखबिर से जानकारी मिली कि रोजा रेलवे स्टेशन के बाहर दो असलहा तस्कर असलहों को बेचने के लिए किसी के इन्तजार में खड़े है।
जानकारी मिलने पर एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर लखनऊ निवासी हरप्रीत सिंह और शाहजहांपुर निवासी गुड्डू खान को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 06 असलहे बने हुए बरामद किए।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ पर कहा कि वे लोग खुद लखनऊ के आशियाना इलाके में स्थित प्रीत इन्जीनियरिंग वक्र्स में बनाते है। हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण वही मौजूद है।
गिरफ्तार बदमाशों को एसटीएफ अपने साथ लेकर लखनऊ आशियाना थाने पहुंची और स्थानीय पुलिस को साथ लेकर प्रीत इन्जीनियरिंग वक्र्स, से असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये और फैक्ट्री को सीज कर दिया।
पंकज ने कहा कि ये लोग 06-07 की संख्या में ही असलहे बनाते है और उन्हें चार से पांच हजार रूपये में बेच देते हैं। बिक्री के बाद फिर असलहे बनाते हैं । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।