देशभर में 'मूर्तियों' पर हमले
लेनिन की प्रतिमा पर बुलडोजर चलाने के बाद तमिलनाडु के वेल्लुर जिले में मंगलवार देर रात समाज सुधारक एवं द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई वी रामासामी 'पेरियार' की प्रतिमा कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दी गई;
नई दिल्ली। त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा पर बुलडोजर चलाने के बाद तमिलनाडु के वेल्लुर जिले में मंगलवार देर रात समाज सुधारक एवं द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई वी रामासामी 'पेरियार' की प्रतिमा कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दी गई। इस घटना के बाद जिले में हंगामा हो गया है। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
फिलहाल माहौल तनावपूर्ण है कुछ स्थानों पर धारा 144 लगाई गई है। वहीं तमिलनाडु में भाजपा दफ्तर पर बम फेंका गया है। यह घटना राज्य के वेल्लूर में पेरियार की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद हुई है। उधर कोलकाता में वाममोर्चा के एक छात्र संगठन के सदस्यों ने बुधवार को कथित तौर पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी और प्रतिमा के चेहरे पर कालिख पोत दी। पश्चिम बंगाल भाजपा ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने केओराटोला कब्रिस्तान में हुई इस घटना के मामले में समूह के छह सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। राज्य में भाजपा नेतृत्व ने इस घटना की निंदा की है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि बंगाल की राजनीति में मुखर्जी के योगदान को मिटाया नहीं जा सकता। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मेरठ में अंबेडकर की मूर्ति गिराए जाने का मामला भी प्रकाश में आया है।
ज्ञात हो कि मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का सिलसिला सोमवार से शुरू हुआ। सोमवार को त्रिपुरा में व्लादिमीर लेनिन की प्रतिमा को संदिग्ध भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरा दिया था। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं की निंदा की है। प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा में प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत की, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा में भाजपा की जीत के बाद से ही पार्टी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं जिसके चलते उन्होंने वहां पहले लेनिन की मर्ति गिरा दी जिसके बाद वहां हिंसा की खबर है। मंगलवार को त्रिपुरा में धारा 144 लगाई गई थी।
तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इनमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, कुछ स्थानों पर कुछ प्रतिमाएं गिराए जाने की घटनाओं के बाद प्रधानमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई। इसके मद्देनजर गृह मंत्रालय ने तोड़फोड़ की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकारों से ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है।
उप्र में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार को संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़-फोड़ की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया, यह घटना खुर्द गांव में बुधवार तड़के हुई। जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया।