विघ्नहर्ता गणेश की मूर्ति शयमनगर में प्रतिष्ठापित

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर क्षेत्र के ग्राम शयमनगर में विभिन्न मोहल्लों एवं घरों में रिद्धि सिद्धि के मालिक भवगान गणेश जी के भव्य स्वरूप स्थापित किया गया;

Update: 2019-09-03 15:29 GMT

राजिम। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर क्षेत्र के ग्राम शयमनगर में विभिन्न मोहल्लों एवं घरों में रिद्धि सिद्धि के मालिक भवगान गणेश जी के भव्य स्वरूप स्थापित किया गया। इससे पूर्व भगवान श्री गणेश जी की पंडाल को फूलों एवं लाइटों से सजाया गया है।

आयोजकों ने बताया कि 12 तारीख तक चलने वाले इस भव्य कार्यक्रम में सुबह शाम रोजाना आरती होगी। इस आयोजन में नवीन साहू, भेषनारायण साहू, वरुण साहू, खीरमोहन साहू, हिमांशु, करीना साहू, अनिल, सुनील, मुकुंद साहू, पंकज साहू, प्रियांश साहू, लवी, हरीश निषाद, दीपक वर्मा, संजू साहू, विक्रांत साहू लगे हुए है।

Full View

Tags:    

Similar News