स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटन स्थल के साथ-साथ प्रेरणा स्थल भी बना: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गुजरात के केवड़िया में स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी केवल पर्यटन स्थल नहीं अपितु प्रेरणा स्थल भी बन गया;

Update: 2021-01-17 18:46 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गुजरात के केवड़िया में स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी केवल पर्यटन स्थल नहीं अपितु प्रेरणा स्थल भी बन गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को रेल कनेक्विटी प्रदान करने की महत्वाकांक्षी रेल परियोजना परियोजना के संबंध आज यहाँ मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कांफ्रेसिंग में कहा कि केवड़िया में देश को एक करने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व प्रसिद्ध प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी स्थापित की गई है।यहां लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। यह केवल पर्यटन स्थल ही नहीं बल्कि प्रेरणा स्थल बन गया है, जो कि हमें देश की एकता एवं अखण्डता की प्रेरणा दे रहा है।

इस वीसी में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एस.एन. मिश्रा, डीआरएम उदय बोरवणकर, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News