हम हवाई वादे और भ्रामक दावे नहीं करते : विजय सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि धनतेरस के पावन अवसर रोजगार मेले में 51 हजार नौजवानों को नियुक्ति पत्र देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा शक्ति के साथ-साथ पूरे देश को दीपावली की सौगात दी है;
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि धनतेरस के पावन अवसर रोजगार मेले में 51 हजार नौजवानों को नियुक्ति पत्र देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा शक्ति के साथ-साथ पूरे देश को दीपावली की सौगात दी है।
उन्होंने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर 51 हजार घरों को एक साथ रोशन करने का काम किया है। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में केंद्र के साथ-साथ एनडीए शासित राज्यों में भी बड़े पैमाने पर युवाओं को स्थायी नौकरी मुहैया कराने की पहल की जा रही है। देश में बुनियादी ढांचे के विकास, औद्योगिक कॉरिडोर के विकास, पर्यटन से जुड़े उद्यमों के विकास, एमएसएमई के क्षेत्र में हो रही पहल तथा नवाचार पर आधारित स्टार्टअप्स को मिल रहे प्रोत्साहनों के कारण बड़े पैमाने पर रोजगार के नए-नए विकल्प उभरते जा रहे हैं। इससे निश्चित रूप से 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की एनडीए सरकार भी युवाओं के समेकित विकास को अपनी नीतियों का केंद्र बनाकर काम कर रही है। पिछले पांच वर्षों में राज्य में बीपीएससी के माध्यम से 1.75 लाख और बिहार तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से करीब 45 हजार नियुक्तियों की पहल हुई है। इनके अतिरिक्त इस दौरान राज्य के 151 आईटीआई, जीविका आदि के माध्यम से प्रशिक्षित 40 हजार से अधिक श्रमबल को रोजगार मुहैया कराने में हम सफल हुए हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार सरकार नई सूचना प्रौद्योगिकी नीति, पर्यटन नीति और फिल्म प्रोत्साहन नीति लेकर आई है, जिनसे बड़े पैमाने पर संगठित और असंगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना बढ़ी है। हमारी डबल इंजन की सरकार नियत, नीति और नतीजे वाली सरकार है। हम हवाई वादे और भ्रामक दावे करने की जगह धरातल पर सार्थक बदलाव में विश्वास करते हैं। देश और प्रदेश की जनता 'अच्छी नीति पर आधारित' हमारी राजनीति को हर बार गले लगाती है।