जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 24 घंटे के बीच हुई दूसरी मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आज यानी 13 नवंबर को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच 24 घंटे के भीतर यह दूसरी मुठभेड़ है। हालांकि इस बात की खबर नहीं है कि इस मुठभेड़ में कितने लोग मारे गए हैं;

Update: 2024-11-13 15:43 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आज यानी 13 नवंबर को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच 24 घंटे के भीतर यह दूसरी मुठभेड़ है। हालांकि इस बात की खबर नहीं है कि इस मुठभेड़ में कितने लोग मारे गए हैं।

बता दे इससे पहले भी 12 नवंबर को उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे कुपवाड़ा जिले में जवानों ने तीन से चार आतंकियों को घेर लिया था।। कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकी इस क्षेत्र का इस्तेमाल बांडीपोरा सोपोर गांदरबल और श्रीनगर के रास्ते दक्षिण कश्मीर जाने के लिए करते हैं।


जानकारी के मुताबिक इस साल जम्मू में 18 सुरक्षाकर्मियों और 13 आतंकवादियों सहित लगभग 44 लोगों की मौत की खबर है।

Full View

Tags:    

Similar News