राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मानंतवाड़ी, वायनाड में जनता को किया संबोधित

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज यानी रविवार को केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र में अपनी बहन तथा पार्टी उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।;

Update: 2024-11-03 09:03 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज यानी रविवार को केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र में अपनी बहन तथा पार्टी उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।  

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार गांधी तीन नवंबर को वायनाड के मानंतवाड़ी के गांधी पार्क में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रही। 

कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "जब वह (राहुल गांधी) कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर पैदल चलकर अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले थे, मुझे याद है कि वह दर्द में थे, उनके घुटने में दर्द हो रहा था, और मुझे याद है कि मैंने उनसे पूछा था कि वह यह कैसे करेंगे। लेकिन उन्होंने यह किया क्योंकि उनके दिल में आपका प्यार और आपकी हिम्मत थी। राहुल को आपने जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं आपकी तहे दिल से आभारी हूं..."

Full View

Tags:    

Similar News