दिल्ली में आज होगी पीएम मोदी की चुनावी रैली

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में भाजपा आज पूरी ताकत झोंकेगी;

Update: 2025-02-02 10:40 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में भाजपा आज पूरी ताकत झोंकेगी। आज रविवार 02 फरवरी को प्रधानमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री 70 जगहों पर चुनावी कार्यक्रम करेंगे। तय क्रार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरके पुरम में चुनाव रैली करेंगे, जो कि दोपहर एक बजे होगी।

एनडीए घटक दल के नेता चिराग़ पासवान भी भाजपा के समर्थन में नरेला में चुनावी रैली करेंगे। हेमंत बिस्वा, पुष्कर धामी समेत राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी आज दिल्ली के चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतरने वाली हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर और शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका में चुनाव रैली को संबोधित किया था।

Full View

Tags:    

Similar News