दिल्ली की जनता के मुद्दों के लिए हमारी लड़ाई नहीं रुकेगी : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि दिल्ली की जनता के हित की लड़ाई में उनकी पार्टी ने सत्ता के विरुद्ध माहौल बनाया फिर भी जनता ने उनका साथ नहीं दिया

Update: 2025-02-09 09:46 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि दिल्ली की जनता के हित की लड़ाई में उनकी पार्टी ने सत्ता के विरुद्ध माहौल बनाया फिर भी जनता ने उनका साथ नहीं दिया लेकिन पार्टी दिल्ली की जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ती रहेंगी।

श्री खरगे ने कहा,“दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जनहित में सत्ता के ख़िलाफ़ माहौल बनाया पर जनता ने हमें उम्मीद के अनुरूप जनादेश नहीं दिया। हम जनमत को स्वीकारते हैं। कांग्रेस के हर एक नेता और कार्यकर्ता ने एकजुट होकर, विपरीत परिस्थितियों में मेहनत की, पर अभी और कड़ी मेहनत और संघर्ष की आवश्यकता है।”

दिल्ली की जनता के हित में मुद्दों के लिए हमेशा संघर्षरत रहने का वादा करते हुए उन्होंने कहा,“आने वाले दिनों में हम दिल्ली में प्रदूषण, यमुना सफ़ाई, बिजली, सड़क, पानी और विकास के मुद्दों को उठाते रहेंगे तथा जनता से जुड़े रहेंगे।”

Full View

Tags:    

Similar News