मोदी को सात समुंदर पार फेंक देना है : लालू
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा उप चुनाव में पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए आज कहा कि वोट के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सात समुंदर पार फेंक देना है
By : एजेंसी
Update: 2024-11-11 22:13 GMT
गया। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा उप चुनाव में पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए आज कहा कि वोट के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सात समुंदर पार फेंक देना है।
श्री यादव ने गया जिले के बेलागंज विधानसभा के बस पड़ाव मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते अपने ख़ास अंदाज में कहा , “ आप लोगों ने बहुत को मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री बनाया है। इसलिए हम आपसे अपील करते हैं, कि लालटेन पर बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ कर फेंक दें। नरेंद्र मोदी को सात समुंदर पार फेंक देना है। इसके लिए हमारे गठबंधन को वोट दे।”
राजद अध्यक्ष ने आगे कहा, “अब टाइम नहीं है। चुनाव 13 नवंबर को होना है। हम अपील करते हैं कि ताकत को एक रखिए। हमारा कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है।”