राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद मोदी ने ट्रंप को फोन पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव एवं कांग्रेस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की निर्णायक जीत पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टेलीफोन करके बधाई दी;

Update: 2024-11-07 02:27 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव एवं कांग्रेस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की निर्णायक जीत पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टेलीफोन करके बधाई दी।

सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी भरी बातचीत में विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प व्यक्त किया गया। राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि पूरी दुनिया प्रधानमंत्री श्री मोदी को प्यार करती है।

उन्होंने कहा कि भारत एक शानदार देश है और प्रधानमंत्री श्री मोदी एक शानदार इंसान हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने श्री मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को सच्चा दोस्त मानते हैं।

श्री ट्रंप ने यह भी माना कि प्रधानमंत्री श्री मोदी उन विश्व नेताओं में से एक हैं जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद सबसे पहले बात की।

इससे पहले श्री मोदी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में श्री ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा, "मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को आपकी ऐतिहासिक चुनाव जीत पर हार्दिक बधाई । जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझीदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं।"

प्रधानमंत्री ने श्री ट्रंप का आह्वान करते हुए कहा," आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।"

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना में श्री ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। श्री ट्रंप ने बहुमत के लिए आवश्यक 270 सीटों की तुलना में 277 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि उनकी प्रतिद्वन्द्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार सुश्री कमला हैरिस को 224 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी की 42 सीटों की तुलना में 52 तथा हाउस आफ रिप्रेजेंटेटिव में 181 के मुकाबले 199 सीटों पर जीत हासिल की है।

Full View

Tags:    

Similar News