लोकसभा की कार्यवाही बुधवार 11 दिसंबर तक स्थगित

विपक्ष के हंगामे के कारण मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही 11 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई

Update: 2024-12-10 12:27 GMT

नई दिल्ली। विपक्ष के हंगामे के कारण मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही 11 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई।

सदन समवेत होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद एक पवित्र स्थल है। इस भवन की उच्च गरिमा और मर्यादा है। संसद में देश की आकांक्षाओं अपेक्षाओं को पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से संसद परिसर में जिस प्रकार के प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है वह ना केवल अशोभनीय है बल्कि मर्यादा के ख़िलाफ़ है। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के नेताओं का व्यवहार भी संसदीय मर्यादाओं के अनुरूप नहीं है।

अध्यक्ष ने आग्रह किया कि सत्ता पक्ष हो या प्रतिपक्ष, सभी दल के लोग संसद की गरिमा मर्यादा परंपरा को बनाए रखें, इससे जनता में सही संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण है, इसे चलने दें।

उन्होंने प्रश्नकाल चलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के दिलीप सैकिया का नाम लिया लेकिन विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। उसके बाद अध्यक्ष ने कहा कि आप सदन नहीं चलाना चाहते है और सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News