नए साल पर केजरीवाल का नया दांव, मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर संघ प्रमुख से कई सवाल पूछे हैं;

Update: 2025-01-01 11:42 GMT

दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर संघ प्रमुख से कई सवाल पूछे हैं।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने इस चिट्ठी में संघ प्रमुख मोहन भागवत से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने बीजेपी को लेकर मोहन भागवत से सवाल किए हैं

केजरीवाल ने भागवत से पूछा है कि-

1. बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया है, क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है?

2. बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है?

3. बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं क्या आरएसएस का लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है?

4. क्या आरएसएस को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है?

बता दें कि केजरीवाल ने इससे पहले भी मोहन भागवत से बीजेपी को लेकर सवाल पूछे थे। केजरीवाल ने तीन महीने पहले भी भागवत को चिट्ठी लिखी थी। उस समय पूर्व सीएम ने उन से पांच मुद्दों पर सवाल किए थे। केजरीवाल ने बीजेपी पर पार्टियों के नेताओं को तोड़ने, भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल कराने को लेकर सवाल पूछे थे तो वहीं केजरीवाल ने अब मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर एक बार फिर कई सवाल दाग दिए हैं। अब इस पर संघ की ओर से कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं ये देखना होगा।

Full View

 

Tags:    

Similar News