आरडीएसएस योजना के कामों में प्रगति बढ़ाएं : डोगरा

राजस्थान में डिस्कॉम्स की अध्यक्ष एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने पुनरुद्धार वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत राज्य में चल रहे विद्युत तंत्र के सुधार एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं;

Update: 2024-11-30 23:13 GMT

जयपुर। राजस्थान में डिस्कॉम्स की अध्यक्ष एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने पुनरुद्धार वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत राज्य में चल रहे विद्युत तंत्र के सुधार एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

सुश्री डोगरा शनिवार को जयपुर डिस्कॉम के विभिन्न जिलों में चल रहे आरडीएसएस कार्यों की प्रगति की विद्युत भवन में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि फील्ड में ठेकेदारों द्वारा कार्मिकों और श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर काम को गति दी जाए और समयानुसार लक्ष्यों को हासिल किया जाए। सुश्री डोगरा ने निर्देश दिए कि जिन जिलों में कार्य की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं हैं, वहां काम कर रही अनुबंधित कंपनी को नोटिस दिया जाए। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद प्रगति नहीं दर्शाने वाले संवेदक फर्मों को काली सूची में डालने की कार्रवाई की जाये।

उन्होंने कहा कि जिन फीडर्स पर वोल्टेज की समस्या है उनमें प्राथमिकता से काम किया जाए ताकि रबी के सीजन में लाभ मिल सके। योजना के तहत 33 के वी एवं 11 के वी फीडर के निर्माण को लेकर जहां मार्गाधिकार (राइट ऑफ वे) को लेकर कोई विवाद है, उसे संबंधित जिला प्रशासन के ध्यान में लाकर निराकरण कराएं।

इस दौरान उन्होंने दौसा, करौली, भरतपुुर तथा बारां सर्किल में चल रहे आरडीएसएस कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इन चारों सर्किल में योजना के तहत करीब 775 करोड़ रूपए के कार्य किए जा रहे हैं। बैठक में जयपुर डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी एसएस नेहरा, अति. मुख्य अभियंता पीपीएम आर.के. शर्मा, अधीक्षण अभियंता (आरडीएसएस) राजीव मदान सहित अन्य अभियंता उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News