महाराष्ट्र के गरीबों की रक्षा के लिए मैं खड़ा हूं अडिग : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब बस्ती को उद्योगपति अडानी के हवाले करना चाहते हैं;
By : एजेंसी
Update: 2024-11-16 21:52 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब बस्ती को उद्योगपति अडानी के हवाले करना चाहते हैं और वह उनकी इस मंशा को पूरा नहीं होने देंगे।
श्री गांधी ने फेसबुक तथा इंस्टाग्राम में जारी अपनी एक पोस्ट में कहा कि श्री मोदी मुंबई के गरीबों की सबसे बड़ी बस्ती धारावी को उद्योगपति अडानी को देना चाहते हैं लेकिन वह गरीबों के साथ खड़े हैं और इस बस्ती को बिकने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा,“प्रधानमंत्री एक लाख करोड़ अडानी को धारावी में देना चाहता है - लेकिन मैं इसे होने नहीं दूंगा। महाराष्ट्र की गरीब जनता की रक्षा के लिए, मैं अडिग खड़ा हूं।”