हरीश चौधरी और जीतू पटवारी ने जिला पदाधिकारियों से की चर्चा
मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सभी जिलों के प्रभारियों और अध्यक्षों के साथ पाटी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की;
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सभी जिलों के प्रभारियों और अध्यक्षों के साथ पाटी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई इस बैठक में विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार, प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियव्रत सिंह, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया और प्रदेश महामंत्री (संगठन) संजय कामले भी मौजूद थे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त होने के बाद इस राज्य के दौरे पर आए चौधरी इन दिनों विभिन्न जिलों की यात्रा कर रहे हैं। वे पिछले दो तीन दिनों से राज्य के पश्चिमी हिस्से के झाबुआ और इंदौर आदि जिलों के दौरे पर थे और अब भोपाल के बाद विदिशा जिले के दौरे पर रहेंगे।
राज्य में कांग्रेस पिछले दो दशक से अधिक समय से विपक्ष की भूमिका निभा रही है। हालाकि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी, लेकिन वह मात्र 15 माह में ही गिर गई। इसके बाद से वह फिर से विपक्ष की भूमिका में है। इसके पहले वर्ष 1993 से लेकर दिसंबर 2003 तक कांग्रेस सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का राज था