महाकुंभ में जान गंवाने वालों के आंकड़े पेश करे सरकार-अखिलेश यादव

संसद के बजट सत्र के चौथे दिन महाकुंभ हादसे पर सवाल उठाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, कि सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है। ये बजट आंकड़े देने से पहले महाकुंभ में जान गंवाने वालों के आंकड़े भी दे दें;

Update: 2025-02-04 14:03 GMT

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के चौथे दिन महाकुंभ हादसे पर सवाल उठाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, कि सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है। ये बजट आंकड़े देने से पहले महाकुंभ में जान गंवाने वालों के आंकड़े भी दे दें।

अखिलेश ने कहा कि मैं मांग करता हूं कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। महाकुंभ आपदा प्रबंधन और खोया-पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जाए। महाकुंभ हादसे में गई जानों, घायलों के इलाज, दवाइयों, डॉक्टरों, भोजन, पानी, परिवहन की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश किए जाएं।

सपा सांसद ने कहा कि महाकुंभ त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो और सच्चाई छिपाने वालों को सजा मिले। हम डबल इंजन सरकार से पूछते हैं कि अगर कोई दोष नहीं था तो आंकड़े क्यों दबाए गए, छिपाए गए और मिटाए गए?"

Full View

Tags:    

Similar News