चुनाव आयोग ने जेपी नड्डा को दिया नोटिस, सोमवार दोपहर 1 बजे तक मांगा जवाब
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के बीच नेताओं की बयानबाजी बेहद तीखी हो चुकी हैं। बीजेपी के नेता तो शुरूआत से ही बेहद भड़काउ बयानबाजी करने में जुटे हुए थे। इन बयानों को लेकर चुनाव आयोग में तमाम शिकायतें भी की गई;
दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के बीच नेताओं की बयानबाजी बेहद तीखी हो चुकी हैं। बीजेपी के नेता तो शुरूआत से ही बेहद भड़काउ बयानबाजी करने में जुटे हुए थे। इन बयानों को लेकर चुनाव आयोग में तमाम शिकायतें भी की गई। खासतौर पर योगी आदित्यनाथ, हिमंता बिस्वा सरमा, देवेंद्र फडणवीस के बयानों को लेकर विपक्ष ने आपत्ति उठाई। मांग तो एफआईआर दर्ज कराने तक की गई लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया और अब जब नोटिस जारी किया गया है तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा गया है। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी नोटिस दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक नोटिस में तीन दिन के अंदर यानी सोमवार एक बजे तक जवाब देने को कहा गया है यानी चुनाव प्रचार समाप्त होने के कुछ घंटे पहले जवाब देना है। वैसे चुनाव आयोग ने जो नोटिस जारी किया है। उसमें दोनों पार्टी अध्यक्षों को लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान 22 मई, 2024 को जारी की गई एक एडवाइजरी की याद दिलाई। इसमें उनसे कहा गया था कि वे अपने प्रचारकों और नेताओं पर नजर रखें ताकि चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक मर्यादा का उल्लंघन न हो और आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से पालन हो।
दरअसल कांग्रेस की तरफ से बीजेपी नेताओं के बयानों की तो शिकायत की ही गई थी। साथ ही जेएमएम-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नेताओं को निशाना बनाने वाले बीजेपी के एक विज्ञापन को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस का आरोप है कि विज्ञापन में नेताओं पर निराधार आरोप लगाए गए और झूठे बयान दिखाए गए। इसके साथ ही राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड में नहीं उतरने देने का मामला भी उठाया था।