दीपक बैज ने ईडी से की भाजपा कार्यालय निर्माण का हिसाब लेने की मांग
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से 200 करोड़ की लागत से बने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय निर्माण का हिसाब लेने की मांग की है;
By : एजेंसी
Update: 2025-02-26 18:08 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से 200 करोड़ की लागत से बने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय निर्माण का हिसाब लेने की मांग की है।
बैज ने भाजपा पर 15 साल की काली कमाई से कार्यालय के निर्माण का आरोप लगाया है। उन्होंने यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुये ईडी से 200 करोड़ की लागत से बने भाजपा कार्यालय का हिसाब लेने की कही बात की है। उन्होंने सेंट्रल एजेंसी पर भाजपा के इशारे पर काम करने का भी आरोप लगाया।
बैज ने कहा,“विपक्ष में रहते हुए कार्यकर्ताओं के सहयोग और छेर-छेरा पुन्नी के दान से कांग्रेस भवन बना था। हमारे पास पाई-पाई का हिसाब है, उसकी जानकारी देंगे।”