आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म की अपनी भूख हड़ताल

पंजाब के प्रमुख किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद तक चले अपने अनशन को आखिरकार समाप्त करने का ऐलान किया। यह जानकारी डल्लेवाल ने खुद दी;

Update: 2025-04-06 17:55 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के प्रमुख किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद तक चले अपने अनशन को आखिरकार समाप्त करने का ऐलान किया। यह जानकारी डल्लेवाल ने खुद दी।

पंजाब के सरहिंद में किसान महापंचायत के दौरान उन्होंने यह कहा कि वो अपना मरणाव्रत खत्म कर रहे हैं पर किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार के साथ उनकी ये लड़ाई जारी रहेगी।

डल्लेवाल ने कहा कि वो चंडीगढ़ में 4 मई को केंद्र सरकार के साथ होने वाली किसान संगठनों की बैठक में भी शामिल होंगे।

बता दें किसान नेता डल्लेवाल एमएसपी की गारंटी और किसानों की अन्य मांगों को लेकर पिछले साल 26 नवंबर से अनशन पर थे। उनकी सेहत पिछले कई महीनों से बेहद नाजुक बनी हुई थी, जिसके चलते किसान संगठनों और नेताओं ने उनसे अनशन खत्म करने की अपील की थी।

 

Full View

Tags:    

Similar News