अपराध चरम पर, बेसुध बिहार सरकार : तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुये कहा है कि प्रदेश में अपराध चरम पर है और सरकार बेसुध है;

Update: 2025-02-19 13:29 GMT

 पटना। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुये कहा है कि प्रदेश में अपराध चरम पर है और सरकार बेसुध है।

तेजस्वी ने एक बार फिर से बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को बिहार में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स एक पोस्ट शेयर किया है। तेजस्वी ने इसको लेकर क्राइम बुलेटिन जारी किया है। तेजस्वी ने जनवरी माह की बिहार की अलग-अलग अपराध 137 की घटनाओं का जिक्र किया है।

नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा ,बेसुध है सरकार। बिहार में खून की बहार! बिहार में एनडीए की पांच पार्टियों के सौजन्य से चल रहे राक्षस राज में घटित जनवरी माह की चंद प्रमुख घटनाएं। इसके बाद उन्होंने करीब 137 घटनाओं का जिक्र किया। जिसमें भोजपुर, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, रोहतास सहित कई जिलों के अपराधिक घटनाएं शामिल हैं। उन्होंने इसके साथ ही एक तस्वीर साझा की है जिसमें लिखा गया है कि बिहार की हालत गंभीर., वजह है तीर...।

 

Full View

Tags:    

Similar News