ग्वालियर में ट्रेन पलटने की साजिश, जांच में जुटी पुलिस
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रेन पलटने की साजिश रचने का मामला सामने आया है। यहां कुछ अज्ञात लोगों द्वारा लोहे की एक रॉड को रेलवे ट्रैक पर रख कर ट्रेन को डिरेल की कोशिश की गई
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रेन पलटने की साजिश रचने का मामला सामने आया है। यहां कुछ अज्ञात लोगों द्वारा लोहे की एक रॉड को रेलवे ट्रैक पर रख कर ट्रेन को डिरेल की कोशिश की गई। लेकिन, ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के ड्राइवर की सतर्कता से हादसा टल गया। सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची ट्रैक से रॉड को हटा कर ट्रैक क्लियर किया।
अगर समय रहते इस रॉड को नहीं हटाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर जीआरपी पुलिस को मालगाड़ी के ड्राइवर ने सूचना दी थी कि बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर एक लोहे की रॉड पड़ी हुई है। इस सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची और समय रहते रॉड को रेलवे ट्रैक से हटा लिया गया। अगर माल गाड़ी के ड्राइवर की सतर्कता नहीं होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बता दें कि मालगाड़ी 12 किलोमीटर की रफ्तार से आ रही थी। इसी वजह से मालगाड़ी के ड्राइवर ने इस लोहे की रॉड को देख लिया और इसकी जानकारी दे दी। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से ट्रेन पलटने की साजिश के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में ग्वालियर में इस तरीके का कृत्य होना साजिश का संकेत है। जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
रेलवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने एमपी ठक्कर ने बताया, “बुधवार सुबह 4:30 मिनट पर ग्वालियर से हमें यह जानकारी मिली थी कि रेलवे स्टेशन बिरला नगर के निकट पटरी पर पर लोहे की छड़ पड़ी है। इसकी सूचना उन्हें मालगाड़ी के चालक द्वारा दी गई थी। इस सूचना के बाद हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे हटाया।”
उन्होंने कहा, “अज्ञात आरोपी के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।