छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कांग्रेस ने शाह का पुतला दहन किया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बारे में संसद में की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री का पुतला दहन किया और उनसे अम्बेडर की प्रतिमा के सामने माफी मांगने की मांग की;

Update: 2024-12-19 19:10 GMT

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बारे में संसद में की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री का पुतला दहन किया और उनसे अम्बेडर की प्रतिमा के सामने माफी मांगने की मांग की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला अध्यक्ष, कांग्रेस संचार विभाग प्रदेश कमेटी के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।

गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान श्री शाह ने संसद में अपने संबोधन में कहा अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों के लिए स्वर्ग मिल जाता। उनका यह बयान बाबा साहब अंबेडकर का माखौल उड़ाने जैसा था।

Full View

Tags:    

Similar News