मणिपुर हिंसा के लिए सीएम ने मांगी माफ़ी, अब पीएम की बारी?

मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर सीएम एन बीरेन सिंह ने माफी मांगी है। सीएम ने साल के आखिरी दिन माफी मांगते हुए इस हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है;

Update: 2024-12-31 17:18 GMT

मणिपुर। मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर सीएम एन बीरेन सिंह ने माफी मांगी है। सीएम ने साल के आखिरी दिन माफी मांगते हुए इस हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने राज्य में हिंसा और उससे हुई जनहानि को लेकर माफ़ी मांगी है। सीएम ने कहा कि ये पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। इसका मुझे बहुत दुख है। 3 मई 2023 से लेकर आज तक जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए मैं राज्य के लोगों से माफी मांगता हूं। कई लोगों ने अपने प्रियजन को खो दिया। कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया..मुझे वास्तव में खेद है। मैं माफी मांगना चाहता हूं।

वीओ- बता दें कि 3 मई 2023 से मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा लगातार जारी है। इसमें 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस हिंसा को 600 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं। यानी देखा जाए तो साल के आखिरी दिन सीएम ने राज्य में हुई हिंसा को लेकर लोगों से माफ़ी मांग ली है। इससे साफ है कि एन बीरेन सिंह ने हिंसा की रोकथाम में सरकार के फेलियर को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि सीएम के बाद पीएम मोदी कब इस मामले पर राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार की भी नाकामी को स्वीकार करते हुए माफी मांगेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News