केन्द्र और राज्य सरकार को ‘पोस्ट कोविड जटिलताएं’ विषय में करवानी चाहिए सघन रिसर्च- अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मांग करते हुए कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार को ‘पोस्ट कोविड जटिलताएं’ विषय में सघन रिसर्च करवानी चाहिए ताकि इससे पता चल सके कि युवाओं में अचानक हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ गए हैं;

Update: 2025-02-26 13:06 GMT

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मांग करते हुए कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार को ‘पोस्ट कोविड जटिलताएं’ विषय में सघन रिसर्च करवानी चाहिए ताकि इससे पता चल सके कि युवाओं में अचानक हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ गए हैं।

गहलोत ने बुधवार को अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेेस सरकार के समय राजस्थान में कोविड का शानदार प्रबंधन हुआ। उस समय जो विशेषज्ञ चिकित्सक हमारे सम्पर्क में आए और उन्होंने पोस्ट कोविड रिसर्च पर ध्यान देने का सुझाव दिया। इसी कारण हमारी सरकार ने वर्ष 2023 के बजट में आरयूएसएस में सेंटर फॉर पोस्ट कोविड रिहैबिलिटेशन खोलने की घोषणा की थी परन्तु नई सरकार ने इस घोषणा को क्रियान्वित नहीं किया।

उन्होंने कहा कि अगर यह सेंटर खुलता तो पोस्ट कोविड जटिलताओं के बारे में रिसर्च की जाती। इस रिसर्च से पता चलता कि युवाओं में अचानक हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ गए हैं। केन्द्र और राज्य सरकार दोनों को इस विषय में सघन रिसर्च करवानी चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में दिल की बीमारी कहीं एक महामारी का रूप ना ले ले।

Full View

Tags:    

Similar News