री-एग्ज़ाम की मांग पर अड़े बीपीएससी अभ्यर्थी, खान सर का मिला समर्थन, कहा- सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, राष्ट्रपति को बताएंगे कि बिहार में क्या हो रहा है

बिहार में बीपीएससी परीक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है। छात्र लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से अबतक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। और अब शिक्षक खान सर भी छात्रों के समर्थन में मैदान में उत्तर आए हैं;

Update: 2024-12-27 14:35 GMT

पटना: बिहार में बीपीएससी परीक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है। छात्र लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से अबतक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। और अब शिक्षक खान सर भी छात्रों के समर्थन में मैदान में उत्तर आए हैं। उन्होंने पटनाधरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की। खान सर ने परीक्षार्थियों को भरोसा दिलाया कि वो उनके साथ खड़े हैं, साथ ही यह भी कहा कि "हम सब आयोग से केवल दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं। आयोग को जितनी मुश्किल और कठोर परीक्षा लेनी है वो ले सकते हैं। इससे हम नहीं भागेंगे।


खान सर ने यह तक कहा कि हम कह रहे हैं कि मुश्किल से मुश्किल परीक्षा लो और बच्चों वाले सवाल मत दो। इससे ज्यादा मुश्किल तो हमारे क्लास टेस्ट के सवाल होते हैं।

उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि सबूत और सीसीटीवी फुटेज आयोग ने क्यों छिपाया? कई चीजें बाहर आई हैं जो जांच का विषय बन गई है।

खान सर ने बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे, राष्ट्रपति तक को बताएंगे कि बिहार में क्या हो रहा है। पहले देश की जीडीपी गिरी, फिर बिहार में पुल गिरा और अब बीपीएससी गिर गया।"

 

Full View

 

Tags:    

Similar News