अखिलेश यादव ऊंगली उठाने से पहले अपने कार्यकाल को याद कर लें : केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को प्रयागराज में छात्रों के धरना-प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी;

Update: 2024-11-15 10:16 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को प्रयागराज में छात्रों के धरना-प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी छात्र देश और प्रदेश के भविष्य हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मानकीकरण की मांग पर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार ने प्रतियोगी छात्रों का सम्मान करते हुए एक-दिन, एक-शिफ्ट में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। समाजवादी पार्टी के गुंडों ने माहौल बिगाड़ने और राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की, लेकिन ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’। भाजपा सरकार राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और छात्र हित को प्राथमिकता देती है।

उन्होंने आगे कहा कि छात्रों का भविष्य सुरक्षित है, और भाजपा सरकार का यह कदम उनके सपनों को मजबूत आधार देगा। मेरी शुभकामनाएं समस्त प्रतियोगी छात्रों के साथ वर्तमान में भी है और भविष्य में भी रहेगी।

केशव प्रसाद ने आगे कहा कि अखिलेश यादव और उनके समर्थक, जो छात्रों की आवाज बनने का ढोंग कर रहे थे, अब उनकी असलियत सामने आ गई है। वेश बदलकर माहौल खराब करने और छात्रों को भड़काने की उनकी चालें नाकाम हो गई हैं। यह फैसला उन सभी के मुंह पर करारा तमाचा है, जो सिर्फ राजनीति की रोटियां सेंकने में लगे हैं, न कि छात्रों का भविष्य सुधारने में। मैं सभी बच्चों से अच्छे से तैयारी करने की अपील करता हूं।

अखिलेश यादव कह रहे हैं कि मैं प्रयागराज जा रहा था इसलिए सरकार दबाव में आ गई, इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव गुब्बारे की तरह फूले हुए हैं। उन्हें अपने कार्यकाल के काले कारनामे याद रखने चाहिए। उन्होंने कितना लाठी चार्ज, कितना भ्रष्टाचार किया, सब जगजाहिर है। लोक सेवा आयोग में कितना भ्रष्टाचार किया था, सब जगजाहिर है। युवाओं से हम कहेंगे कि वह पढ़ाई पर ध्यान दें और जो लोग इसमें राजनीति करना चाह रहे हैं, उन्हें हमारे युवा उपचुनाव में सबक सिखाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News