किसान आंदोलन का अखिलेश ने किया समर्थन
समाजवादी पार्टी ने किसानों के आंदोलन का समर्थन दिया है...पार्टी के उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सांसद हरेंद्र मलिक ने 8 जनवरी को डल्लेवाल से मुलाकात की;
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने किसानों के आंदोलन का समर्थन दिया है...पार्टी के उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सांसद हरेंद्र मलिक ने 8 जनवरी को डल्लेवाल से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने किसानों से पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव से फोन पर बात करवाई। अखिलेश ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वे सभी राजनीतिक पार्टियों से बात करेंगे और प्रयास करेंगे कि सभी राजनीतिक पार्टियां आपसी मतभेद भुलाकर MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर एकजुट हों, ताकि किसानों की जान जाने से रोका जाये।
बता दें कि 45 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अब किसी से मुलाकात नहीं करेंगे। यहां तक कि अपने परिवार से भी नहीं मिलेंगे। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने विशेष निवेदन किया कि बात करने में उनको परेशानी हो रही है इसलिए किसी भी व्यक्ति को उनके पास अंदर न आने दिया जाए।