राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधान परिषद की कार्यवाही 19 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिये स्थगित

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की कार्यवाही मंगलवार को पूर्वाह्न 12ः30 बजे वन्देमातरम् के साथ शुरु हुई;

Update: 2025-02-18 14:16 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की कार्यवाही मंगलवार को पूर्वाह्न 12ः30 बजे वन्देमातरम् के साथ शुरु हुई।

सभापति कुॅवर मानवेन्द्र सिंह ने सदन के 18 फरवरी से पांच मार्च तक के तिथिवार कार्यक्रम के संबंध में कार्य-परामर्शदात्री समिति की संस्तुतियों को सदन के पटल पर रखा। सदन की सहमति के बाद सभापति ने राज्यपाल द्वारा विधान सभा में दिये अभिभाषण को सदन में प्रतिवेदित किया जबकि बाद में प्रमुख सचिव विधान परिषद ने प्रदेश के 2024 के क्रमशः पंद्रहवें से लेकर छब्बीसवें तक बने अधिनियमों की घोषणा की। इस दौरान कार्यसूची की मदो को निपटाया गया।

तत्पश्चात् सभापति ने 12ः45 बजे सदन की बैठक कल 19 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दी।

Full View

Tags:    

Similar News