दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद केजरीवाल ने किया जीत का दावा,कहा- हम जरूर जीतेंगे…

दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाते हैं। आप ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं;

Update: 2025-01-07 17:20 GMT

दिल्ली। दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाते हैं। आप ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा, हम जरूर जीतेंगे।

बता दें कि चुनाव आयोग ने दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 5 फरवरी को एक ही चरण में सभी 70 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। वोटिंग के लिए दिल्ली में इस बार 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News