स्वास्थ्य लाभ के बाद जगदीप धनखड़ सोमवार से आएंगे संसद, जयराम रमेश ने दी जानकारी

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ हृदय रोग के उपचार के बाद अब स्वस्थ हो चुके हैं;

Update: 2025-03-15 22:51 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ हृदय रोग के उपचार के बाद अब स्वस्थ हो चुके हैं और सोमवार से राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने की योजना बना रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शनिवार को उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आज उपराष्ट्रपति से उनके आवास पर मुलाकात की। यह जानकर खुशी हुई कि वह तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और आगामी सोमवार, 17 मार्च से राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता फिर से संभालने के लिए तैयार हैं।"

कांग्रेस नेता के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

रक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा विदेश मामलों पर संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट पेश करने के अलावा, सोमवार को सदन में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की परिषद में शामिल होने के लिए एक सदस्य का चुनाव किया जाएगा।

मणिपुर के बजट और रेल मंत्रालय के कामकाज पर भी उस दिन चर्चा होनी है। धनखड़ बीमारी के कारण हाल ही में अवकाश लेने के बाद दोबारा राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता के लिए तैयार हैं।

73 वर्षीय उपराष्ट्रपति को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद 9 मार्च की सुबह एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। उन्हें तुरंत एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा गया था।

स्टेंट प्रत्यारोपण सहित एक सफल चिकित्सा प्रक्रिया के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप 12 मार्च को उन्हें छुट्टी दे दी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।

Full View

Tags:    

Similar News