यूपीपीएससी अभ्यर्थियों पर प्रशासन का एक्शन, छात्रों का आरोप घसीटकर ले गई पुलिस
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपीपीएससी के ‘पीसीएस प्री' और ‘आरओ एआरओ' की परीक्षा को दो दिन मे कराने के आयोग के फैसले के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा;
यूपी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपीपीएससी के ‘पीसीएस प्री' और ‘आरओ एआरओ' की परीक्षा को दो दिन मे कराने के आयोग के फैसले के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा।
छात्रों की मांग है कि परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराई जाए, साथ ही नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को हटाया जाए। लेकिन प्रदर्शन के चौथे दिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने सुबह 8:00 बजे अचानक पुलिस फोर्स पहुंची और कुछ छात्रों को घसीट कर ले गई। इस खींचतान में धरने पर बैठी कई छात्राएं चोटिल भी हो गईं।
छात्राओं का कहना है कि उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। छात्राओं के साथ अभद्रता भी हुई है। इसी के साथ उनका आरोप है कि इस दौरान तमाम पुलिस कर्मी बिना वर्दी के थे।इससे एक दिन पहले पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत में लिया था।
वहीं इस मामले में लगातार अखिलेश यादव योगी सरकार पर हमलावर हैं उन्होने एक्स पर पोस्ट कर लिखा - भाजपा के चेहरे से एक के बाद एक मुखौटे उतर रहे हैं और भाजपा का ‘नौकरी विरोधी’ चेहरा अभ्यर्थियों के सामने बेनक़ाब होता जा रहा है। अच्छा हो कि भाजपा नाटक करना छोड़ दे। भाजपा युवाओं के भविष्य को अपने भ्रष्टाचार से दूर रखे। जब भाजपा जाएगी तब नौकरी आएगी।
बता दें कि छात्रों ने ये साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वो अपना धरना बंद नहीं करेंगे। वहीं इस मामले में अब तक सीएम योगी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया लेकिन इससे इतर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लगातार छात्रों के प्रदर्शन पर बयान दे रहे हैं।