अदाणी पोर्ट्स का वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में मुनाफा 42 प्रतिशत बढ़ा

अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने मंगलवार को नतीजे जारी किए। वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में कंपनी का मुनाफा 42 प्रतिशत बढ़कर 5,520 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष 24 की समान अवधि में 3,881 करोड़ रुपये था;

Update: 2024-10-29 16:26 GMT

अहमदाबाद। अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने मंगलवार को नतीजे जारी किए। वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में कंपनी का मुनाफा 42 प्रतिशत बढ़कर 5,520 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष 24 की समान अवधि में 3,881 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में अदाणी ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 37 प्रतिशत बढ़कर 2,413 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,762 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में कंपनी की परिचालन से आय सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 14,627 करोड़ रुपये हो गई है। इस दौरान पोर्ट्स से होने वाली आय 11 प्रतिशत बढ़कर 12,824 करोड़ रुपये हो गई है।

इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में कार्गो वॉल्यूम सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 220 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) हो गया है। इसमें सालाना आधार पर 19 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है।

एपीएसईजेड के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ अश्विनी गुप्ता का कहना है कि हम ऑपरेशन में लगातार बढ़त देख रहे हैं और हमारे मौजूदा पोर्ट्स में वॉल्यूम में इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही गोपालपुर, विझिंजम और कोलंबो में क्षमता विस्तार किया जा रहा है।

इस तिमाही में कंपनी ने मरीन फ्लीट में विविधता लाई है और 26 ऑफशोर सपोर्ट वेसल को जोड़ा है। लॉजिस्टिक्स बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखी गई है।

अप्रैल-सितंबर तिमाही में ईबीआईटीडीए (फॉरेक्स को हटाकर) सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 9,217 करोड़ रुपये हो गया है।

विझिंजम पोर्ट ने दक्षिण एशिया में आने वाले अब तक के सबसे बड़े मालवाहक जहाज (एमएससी क्लाउड गिरार्डेट) को डॉक किया। दिसंबर तक बंदरगाह पर वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

इस अवधि में कंपनी ने गोपालपुर पोर्ट का अधिग्रहण पूरा किया है। साथ ही वैश्विक ऑफशोर सपोर्ट वेसल ऑपरेटर एस्ट्रो ऑफशोर में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया, जिसमें 26 ऑफशोर सपोर्ट जहाजों का बेड़ा जोड़ा गया।

शेयर बाजार में दोपहर 2 बजे अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब आधा प्रतिशत के उछाल के साथ 1,359 रुपये पर था।

 

Full View

Tags:    

Similar News