आम आदमी पार्टी का दिल्ली पुलिस पर आरोप, ‘कालकाजी में बैरिकेड लगाकर मतदान करने से रोका जा रहा’

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने वीडियो जारी कर दिल्ली पुलिस पर लोगों को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है। ‘आप’ का दावा है कि दिल्ली पुलिस ने लोगों को मतदान से रोकने के लिए गली में बैरिकेड लगा दिए हैं;

Update: 2025-02-05 18:05 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने वीडियो जारी कर दिल्ली पुलिस पर लोगों को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है। ‘आप’ का दावा है कि दिल्ली पुलिस ने लोगों को मतदान से रोकने के लिए गली में बैरिकेड लगा दिए हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस, कालकाजी विधानसभा में लोगों को वोट डालने से रोक रही है। साथ ही पुलिस ने गली के दोनों तरफ बैरिकेड भी लगा दिए हैं और रास्ते को बंद करके मतदाताओं के निकलने पर रोक लगाई गई है।

‘आप’ का आरोप है कि दिल्ली में अब पुलिस खुलकर अपने गठबंधन के साथी भाजपा के साथ आकर खड़ी हो गई है और मतदान को रोककर लोकतंत्र की हत्या करवा रही है।

इससे पहले सीलमपुर विधानसभा में मतदाताओं ने हंगामा करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। मतदाताओं का आरोप है कि उन्हें वोट डालने नहीं दिया जा रहा है।

दरअसल, सीलमपुर विधानसभा एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। सुबह सात बजे से सीलमपुर विधानसभा में वोट डाले जा रहे हैं। भाजपा ने सीलमपुर में बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया, इसके बाद लोगों ने आर्यन पब्लिक स्कूल के पास हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है।

वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक करीब 33.31 फीसद वोटिंग हुई है। इससे पहले सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसद वोटिंग हुई थी और 9 बजे तक 8.03 फीसद तक मतदान हुआ था।

Full View

Tags:    

Similar News