धनतेरस से लेकर दीपावली तक प्रदेश बिजली कटौती मुक्त

दीपावली के अवसर पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त 24 घण्टे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी;

Update: 2022-10-19 23:01 GMT
लखनऊ। दीपावली के अवसर पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त 24 घण्टे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। यह जानकारी देते हुये नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि प्रदेशवासियों की सुविधा को ध्यान में रखकर सरकार ने धनतेरस एवं दीपावली जैसे त्योहारों पर पूरे प्रदेश को कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
 
उ.प्र. पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने सभी डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशकों, मुख्य अभियन्ताओं सहित विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
 
अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतें। साथ ही कटौती मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित करें। 

Full View

Tags:    

Similar News