राज्य का नाम खराब हो रहा : गर्ग

एक तरफ सरकार औद्योगिक घरानों को राज्य में निवेश के लिए बुला रही है दूसरी तरफ यह अपराध पर काबू नहीं पा रही;

Update: 2018-10-16 17:17 GMT

कैथल। हरियाणा व्यापारी मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने यहां आरोप लगाया कि राज्य की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है और सरकार को तुरंत कड़े कदम उठाकर आपराधिक गतिविधियों पर काबू पाना चाहिए। 

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में गर्ग ने कहा कि स्थिति इतनी बुरी है कि न्यायिक अधिकार व उनके परिवार तक सुरक्षित नहीं हैं। बढ़ता क्राईम ग्राफ सबकी चिंता का विषय बन गया है तथा बलात्कार, हत्या एवं लूट की घटनाएं रोजमर्रा की बात हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य का नाम खराब हो रहा है इसलिए सरकार को तुरंत कड़े कदम उठाकर आपराधिक गतिविधियों पर काबू पाना चाहिए, ऐसे में उद्योग कहां से आयेंगे।

गर्ग ने सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी चिंता जताई तथा आरोप लगाया कि व्यापारी सरकारी अधिकारियों की मनमानी के शिकार हो रहे हैं तथा उन्हें जांच एवं छापों के बहाने तंग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार को नौकरशाही पर नियंत्रण में रखना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News