प्रदेश स्तरीय युवक - युवती परिचय सम्मलेन 29 अक्टूबर को कुम्हारी में

छ ग मनवा कुर्मी क्षत्रिय प्रदेश युवा समाज की बैठक अध्यक्ष चंद्रशेखर परगनिहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई;

Update: 2017-09-13 15:13 GMT

खरोरा। छ ग मनवा कुर्मी क्षत्रिय प्रदेश युवा समाज की बैठक अध्यक्ष चंद्रशेखर परगनिहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।प्रदेश युवा महामंत्री दौलत धुरंधर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बैठक की शुरुआत समाज के आदि पुरुषों की पूजा अर्चना और जयकारे एवम् जाति गौरव गीत के साथ हुई ।

आगामी 29 अक्टूबर को कुम्हारी( दुर्ग राज ) में प्रदेश स्तरीय विवाह योग्य युवक -युवती परिचय सम्मेलन ,तद्पश्चात परिणय -पुष्प अंक -09 का प्रकाशन एवम् विमोचन पर विस्तृत चर्चा की गई ।उक्त सम्मेलन में सभी दस राजों से सैकड़ों युवक -युवती अपने व्यक्तिगत बायो डेटा के साथ पारिवारिक पृष्ठभूमि ,व्यवसाय एवम् रूचि संबंधी पूर्ण जानकारी सहित सुसज्जित मंच के माध्यम से परिचय देंगे ।विगत वर्ष ग्राम सर्रा (पलारी राज )में आयोजित परिचय सम्मेलन एवम् परिणय-पुष्प अंक -08 के सफल प्रकाशन से युवा समाज अभिभूत है ।

उल्लेखनीय है कि विगत 2 वर्षों से युवा समाज द्वारा आयोजित विधवा, विधुर, परित्यक्ता, तलाकशुदा एवम् दिव्यांगों के परिचय सम्मेलन में लगभग 200 युवक युवतियों ने हिस्सा लिया एवम् 32 जोड़ों ने अपने  नव गृहस्थ जीवन की शुरुवात की थी , जो समाज में अपने आपको उपेक्षित महसूस करने वाले वर्ग को समुचित सम्मान देने की दिशा में सकारात्मक पहल थी।

युवा समाज के इस महत्वाकांछी आयोजन की समाज के शीर्ष नेतृत्व ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की ,तथा अन्य समाज के पदाधिकारियों ने भी इसे प्रदेश युवा समाज की अनुकरणीय पहल निरूपित करते हुए सराहना की ।

प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर परगनिहा ने समाज द्वारा ग्राम सोमनी (भिलाई 3)में आयोजित डॉ खूबचंद बघेल स्मृति प्रदेश स्तरीय कुर्मी क्रिकेट प्रतिस्पर्धा की समीक्षा करते हुए प्रतिभागी स्वजाति युवा साथियों की सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। विधि प्रभारी मनोज वर्मा ,उपाध्यक्ष दा उ  नीलमणि परगनिहा ,मिडिया प्रभारी मनहरण वर्मा ने आगामी जनवरी 2018 में क्रिकेट के साथ कबड्डी प्रतिस्पर्धा आयोजन का भी प्रस्ताव रखा ।

प्रदेश सांस्कृतिक प्रभारी द्वय मोहन वर्मा एवम् गंगा प्रसाद कश्यप ने सामजिक मंचों में समाज के ही समर्पित व्यक्तित्वों को आयोजनों में अतिथि आमंत्रित करने आग्रह किया।

मंत्री चंद्रकांत वर्मा एवम् सहसचिव डोमार धुरंधर ,सदस्य नूतन बंछोर ने  आयोजन में समाज के भारतीय प्रशासनिक सेवा, खेल, संस्कृति, चिकित्सा, विज्ञानं आदि विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के मुकाम पर स्थापित होकर समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन करने सफल स्वजातियों की सूची भी सौपी, जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया ।

प्रदेश अध्यक्ष श्री परगनिहा ने युवा महोत्सव की प्रारंभिक तैयारी ,पंजीयन एवम् कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने विस्तृत चर्चा हेतु दिनांक 19 सितम्बर को कुर्मी भवन सेक्टर -07 में आयोजित प्रदेश युवा,महिला एवम् नगर इकाई भिलाई की सयुक्त बैठक में पदाधिकारियों की अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित करने अपील की। बैठक में प्रदेश भर से लगभग 80 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

Tags:    

Similar News