जिम्स में नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तरीय सम्मेलन का हुआ आयोजन
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के नर्सिंग विभाग में इनोवेटिव टीचिंग-लर्निंग के लिए शैक्षणिक रणनीतियां विषय के तहत शिक्षण शिक्षाशास्त्र पर राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया;
ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के नर्सिंग विभाग में इनोवेटिव टीचिंग-लर्निंग के लिए शैक्षणिक रणनीतियां विषय के तहत शिक्षण शिक्षाशास्त्र पर राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया।
संस्थान के निदेशक ब्रिगेडिय डॉ. राकेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। डॉ. अशोक कुमार बिश्नोई (डीन, अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, यूपी) और एवलिन पी कन्नन (महासचिव, ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली) इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि थे।
कार्यक्रम में डॉ. सारिका सक्सेना (वाइस प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जीआईएमएस) ने शिक्षण की शिक्षाशास्त्र, डॉ. नीतू भदौरिया (प्रिंसिपल, नर्सिंग कॉलेज, जीआईएमएस) परिणाम आधारित शिक्षा, शिक्षण में सिमुलेशन और गेमिफिकेशन पर सत्र के साथ पाठ्यक्रम शुरू किया गया। प्रोफेसर आर श्रीराजा (एसोसिएट डीन, शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंसेज, ग्रेटर नोएडा) द्वारा सीखना। शिक्षण की भूमिका पर सत्र डॉ. रमिंदर कालरा, प्रिंसिपल, होली फैमिली कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नई दिल्ली ने सम्बोधित किया।
डॉ. मंजू चुगानी (डीन नर्सिंग, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली), डॉ. राजेश कुमार (एसोसिएट प्रोफेसर, एम्स ऋषिकेश), डॉ. एन सेम्बियन (एसोसिएट प्रोफेसर, उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, यूपी), डॉ. ज्योति कठवाल (प्रिंसिपल, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, चंडीगढ़), डॉ. विजय लक्ष्मी (एसोसिएट प्रोफेसर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एएमयू, यूपी) ने शिक्षाशास्त्र में महारत हासिल करने से संबंधित सत्र लिया है।
सम्मेलन में यूपी राज्य और दिल्ली एनसीआर से 120 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। इस कार्यक्रम को प्रबंधन और प्रशासन, आईटी विभाग, हाउसकीपिंग और सहायक कर्मचारियों के साथ-साथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जीआईएमएस के संकाय मौजूद रहे।