बैडमिंटन प्रतियोगिता में राज्य स्तर के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

प्रथम जेएसबी बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन सादोपुर गांव में किया गया, जिसका शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीता बर शर्मा व समाजेवी अमित ने किया।

Update: 2017-02-01 17:45 GMT

ग्रेटर नोएडा। प्रथम जेएसबी बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन सादोपुर गांव में किया गया, जिसका शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीता बर शर्मा व समाजेवी अमित ने किया। इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद, एयरफोर्स, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दादरी, सादुल्लापुर, दुरियाई और सादोपुर की कुल 20 टीमें ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गा स्पोर्ट की देखरेख में किया गया।  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नीर नोहवाल व मयंक, दूसरे स्थान पर धीरज व नीरज,तीसरे स्थान पर सन्दीप व लक्की रहे। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 31 हजार,21 हजार और 11 हजार का पुरस्कार के साथ ट्राफी दिया गया।

टीम के कोच नीरज शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान चन्द्रमणि शर्मा, अंकित शर्मा, राजा शर्मा, सन्दीप, सुभाष प्रधान, अमर, मोइन खान, मनीष, अमित आदि लौग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News