उत्कल हादसा में मृत यात्रियों के परिजनों को राज्य सरकार देगी 2-2 लाख की सहायता
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए रेल हादसे में मारे गए यात्रियों में 10 मध्यप्रदेश के हैं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-08-22 13:37 GMT
भोपाल। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए रेल हादसे में मारे गए यात्रियों में 10 मध्यप्रदेश के हैं। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
शनिवार को पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल कलिंग एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में मध्यप्रदेश के 10 यात्रियों की मौत हुई है। मरने वालों में छह ग्वालियर और चार मुरैना के हैं। इसके अलावा 71 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में ग्वालियर के 46, मुरैना के 26, अनूपपुर के दो एवं अन्य तीन यात्री अन्य स्थानों के हैं।