संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है : गोविन्द सिंह
मध्यप्रदेश के सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद ने अटेर के बाढग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए प्रभावितों को भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है;
भिंड। मध्यप्रदेश के सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने आज भिंड जिले के अटेर के बाढग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए प्रभावितों को भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री सिंह ने वहां उपस्थित अधिकारियों से ग्रामीणों के रेस्क्यू के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बाढ से रेस्क्यू किये गए लोगो से राहत शिविर में मिलकर उनका हाल-चाल पूछा एवं उन्हें भरोसा दिलाया कि इस संकट की घडी में प्रदेश सरकार उनके साथ खडी है। श्री
सिंह ने सभी व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के निर्देश संवंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने राहत शिविरों में रुके हुए व्यक्तियों को जरूरत की सभी सुविधा उपलव्ध कराने के निर्देश दिए।