किसानों को परेशान करना बंद करें राज्य सरकार : कोमल हुपेंडी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने प्रदेश की भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार कब तक किसानों को सिर्फ परेशान ही करती रहेगी;
रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने प्रदेश की भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार कब तक किसानों को सिर्फ परेशान ही करती रहेगी। हर छोटे छोटे काम जैसे बैंक से पैसे लेने के लिए भी घंटी कतार में खड़े रहना, चक्कर लगवाना आदि तो अब रोजमर्रा की बात हो गई है।
रायपुर जिलाध्यक्ष कमल नायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किसानों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे भारत मे छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है और यहाँ का मुखिया भी एक किसान है । इसके बावजूद भी यहां धरतीपुत्र कहा जाने वाले किसानों की हालत अत्यंत दयनीय है , राज्य और केंद्र सरकारो ने सिर्फ कागजों पर किसानों को सुविधाये दी है जबकि जमीनी स्तर पर स्थिति विपरीत है छत्तीसगढ़ के जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में किसानों की हाल बेहाल है एक तरफ बारिश के चलते खेती का कार्य सिर पर है वही दूसरी तरफ बैंकों में किसानों को *बोनस खाद,बीज के सी सी* के लिए कईं बार चक्कर काटना पड़ता है जिस कारण किसानों का समय, रुपये और मेहनत बेवजह बर्बाद होता है। एक तरफ महँगाई की मार ऊपर से ये दिक्कतो की वजह से किसान मायूस हो चुके है ।आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य व केंद्र सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द जिला सहकारी बैंकों में स्पष्ट निर्देश दे कर सुविधाये दी जाए जिससे किसान प्रसन्नता पूर्वक खेती किसानी का कार्य निश्चिन्त होकर कर सके।
आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में स्थिति का जायजा लेने बैंकों तक जाएगी और किसान भाइयों को सहयोग करेगी।