प्रदेश कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम स्थगित
प्रदेश कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस कारण मंगलवार को जयपुर संभाग के होने वाले संवाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-01 12:02 GMT
जयपुर । पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर सात दिन का राजकीय शोक होने के कारण राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस कारण मंगलवार को जयपुर संभाग के होने वाले संवाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। अब यह कार्यक्रम आठ सितम्बर को आयोजित किया जायेगा।
इसी तरह दो सितम्बर को अजमेर संभाग के होने वाले संवाद कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया और यह कार्यक्रम अब नौ सितम्बर को आयोजित किया जाएगा।