स्टेट बैंक शाखा राजहरा का एटीएम मशीन टूटा
नगर के इंदिरा कालोनी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा राजहरा का एटीएम मशीन टूटा हुआ पाया गया;
दल्लीराजहरा। नगर के इंदिरा कालोनी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा राजहरा का एटीएम मशीन टूटा हुआ पाया गया। घटना बीती दरम्यानी रात की बताई जा रही है। एटीएम को संचालित करने वाली कंपनी द्वारा थाने में रिपोर्ट किया गया है जिस पर राजहरा पुलिस ने अज्ञात पर धारा 457,511 व 427 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
इंदिरा कालोनी चौक में स्टेट बैंक शाखा राजहरा द्वारा बैंक के उपभोक्ताओं को एटीएम सुविधा का लाभ देने के लिए एटीएम मशीन उपलब्ध कराया गया है। जहां 4 व 5 जनवरी की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों द्वारा एटीएम से राशि चोरी करने का असफल प्रयास करते हुए एटीएम मशीन को काफी नुकसान पहुंचाया गया है लेकिन अंतत: अज्ञात चोर एटीएम से राशि चोरी करने में असफल रहे।
सुबह जब कुछ लोग एटीएम से राशि निकालने पहुचे तो वे एटीएम मशीन को टूटे व क्षतिग्रस्त अवस्था में देखकर दंग रह गये और उन्होने तुरंत इस घटना की खबर स्टेट बैंक मेें कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को दी। बैंक प्रबंधन के लोग एवं एटीएम को संचालित करने वाली एम्फेसिस कंपनी के लोग तत्काल घटना स्थल पहुंचे व पुलिस को जानकारी दी गई। इस बीच आसपास निवासरत लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पहुंचे पुलिस द्वारा स्थल का मुआयना करने के बाद बैंक प्रबंधन द्वारा एटीएम कक्ष का शटर गिराकर उसे बंद कर दिया गया है।
सब इंस्पेक्टर गोल्डी भारद्वाज ने बताया कि यह घटना बीती रात्रि की है एसबीआई के अंतर्गत एटीएम को संचालित करने वाली एम्फेसिस कंपनी द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया है। राजहरा पुलिस थाना ने अज्ञात पर धारा 457,511 व 427 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। एम्फेसिस कंपनी के एटीएम कर्मचारियों ने बताया कि शीघ्र ही कैमरे से वारदात की पुटेज निकाल ली जायेगी।