स्टार्ट-अप योजना नए उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर : शाहनवाज

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शुक्र्रवार को यहां कहा है कि उद्योग विभाग के स्टार्ट-अप योजना में उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए सरकार की ओर से मदद दी जा रही है;

Update: 2021-09-04 08:56 GMT

पटना। बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शुक्र्रवार को यहां कहा है कि उद्योग विभाग के स्टार्ट-अप योजना में उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए सरकार की ओर से मदद दी जा रही है। नए उद्योग लगाने के लिए स्टार्ट अप लाभकारी साबित हो रहा है। (23:27) 
प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित 'सहयोग कार्यक्रम' के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए हुसैन ने कहा कि सरकार बिहार के संसाधनों से संबंधित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि बिहार में मक्का का उत्पादन ज्यादा होता है। पहले यहां का मक्का बाहर जाता था लेकिन अब इथनल उत्पादित होगा। इससे युवक-युवतियों को रोजगार भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि बिहार में केले के रेशे से कई तरह के घरेलू उत्पाद बन रहे हैं। इसके अलावा अन्य उत्पादों के लिए भी कई तरह के शोध किए जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News