पार्किंग से दूर खड़ी थी बिना सुरक्षा उपकरण वाली केजरीवाल की वैगन आर कार

अनिल बैजल को अपनी कार चोरी होने के बाद पत्र भेजकर राजधानी की कानून व्यवस्था का आईना दिखाने वाले मुख्यमंत्री अरविंद को अब उपराज्यपाल ने जवाबी पत्र में बताया है कि उनकी कार पार्किंग से दूर खड़ी हुई थी;

Update: 2017-10-18 01:32 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को अपनी कार चोरी होने के बाद पत्र भेजकर राजधानी की कानून व्यवस्था का आईना दिखाने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब उपराज्यपाल ने जवाबी पत्र में बताया है कि उनकी कार पार्किंग से दूर खड़ी हुई थी। कार में सुरक्षा उपकरण भी नहीं थे इसके बाद भी पुलिस ने दो दिन में कार को खोज निकाला।

उन्होंने कहा कि चोरी की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत दिल्ली पुलिस आयुक्त को इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के लिए कहा। पुलिस आयुक्त ने एक स्टेट्स रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने कार की खोज के लिए कई टीमों के गठन के बारे में बताया।

घटनास्थल के आसपास एवं सीमावर्ती क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की सघन जांच की गई। पार्किंग स्थलों की भी सघन जांच की गई और सभी पिकेट स्टाफ  को सर्तक किया गया। दिल्ली पुलिस के एकीकृत प्रयासों से चोरी वैगनआर कार दो दिन के भीतर ढूंढ ली गई। उपराज्यपाल ने कहा कि वह नियमित रूप से पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हैं ताकि बैठकों में लिए गए विभिन्न निर्णयों से दिल्ली की कानून व्यवस्था अधिक प्रभावी और जनपयोगी बने। इसके अतिरिक्त दिल्ली पुलिस वाहन चोरी के मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करती है और दिल्ली पुलिस के अथक प्रयासों से दिल्ली पुलिस ने 30 सितम्बर तक 3252 वाहन चोरों को पकड़ा है।

मुख्यमंत्री की वैगनआर कार की चोरी के संबंध में पत्र के जवाब में श्री बैजल ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट में कहा गया कि यह कार अधिकृत पार्किंग स्थल से 100 मीटर दूर खड़ी थी और इसमें किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं थे। जबकि पुलिस नियमित रूप से नागरिकों को वाहनों में कार अलार्म, स्टीयरिंग व्हील लॉक, गियर लॉक, जीपीएस ट्रैकर जैसे सुरक्षा उपकरण लगाने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करती रहती है। साथ ही दिल्ली पुलिस नागरिकों को अपने वाहनों को अधिकृत पार्किंग स्थलों में खड़ा करने के बारे में भी जागरूक करती है। उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री से दिल्ली पुलिस को उनके प्रयासों के लिए जैसेदिल्ली के नागरिकों को अपने वाहन अधिकृत पार्किंग स्थल में खड़ा करने के लिए, जागरूकता और सुरक्षा उपकरण आदि लगाने के लिए सहयोग करने के लिए आशा व्यक्त की। इसके अतिरिक्त उन्होंने चोरी हुई कार को दो दिन में ढूढंने के लिए पुलिस कर्मियों के बेहतर प्रयासों की सरहाना तथा उनका मनोबल बढ़ाने के लिए भी आशा व्यक्त की।  

Full View

Tags:    

Similar News