स्टाम्प सहायक आयुक्त व पूर्व सब रजिस्ट्रार धोखाधड़ी में गिरफ्तार

कविनगर पुलिस ने गुरुवार देर रात सहायक आयुक्त स्टाम्प राजेश कुमार शर्मा और पूर्व सब रजिस्ट्रार अजय गोयल को फर्जी व अवैध वसूली के मामले में मिली शिकायत ........;

Update: 2017-06-17 11:56 GMT

गाजियाबाद।  कविनगर पुलिस ने गुरुवार देर रात सहायक आयुक्त स्टाम्प राजेश कुमार शर्मा और पूर्व सब रजिस्ट्रार अजय गोयल को फर्जी व अवैध वसूली के मामले में मिली शिकायत पर कवि नगर की पुलिस ने क्रासिंग रिपब्लिकन से गिरफ्तार किया।

उधर ए डी एम वित्त एवं राजस्व की जांच रिपोर्ट के आधार पर डी एम ने निलंबित कर दिया  बताया जा रहा है कि पद पर रहते हुए ये पहली बार किसी की गिरफ्तारी हुई है। 

जब पुलिस के साथ मिलकर नायाब तहसीलदार, आई टी एक्सपर्ट के साथ अजय गोयल के राजनगर उनकें निवास पर छापा मारा तो उस समय पूर्व सब रजिस्ट्रार के घर स्टाम्प सहायक आयुक्त मौजूद थे। पुलिस को मौके से कंप्यूटर, प्रिंटर के साथ स्टाम्प विभाग से जुड़े एहम दस्तावेज मिले।

जब आई टी विभाग ने कंप्यूटर की फ़ाइल खंगाला तो उसमें पूर्व जिलाधिकारी के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर की गई फ़ाइले मिली। इसके बाद दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी व आई तो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और राजेश कुमार की गिरफ्तारी कर ली गयी  और टीमों को मिले सबूतों से यह स्पष्ट हो गया है कि सहायक आयुक्त स्टाम्प व पूर्व सब रजिस्ट्रार मिलकर साजिश कर रहे है और जिलाधिकारी ने इनको निलंबित कर दिया है।

Tags:    

Similar News