पाकिस्तान में स्थिर सरकार भारत के लिए हित में होगी: महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र कायम रहना पड़ोसी देश विशेषकर भारत के हित में;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-25 18:11 GMT
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र कायम रहना पड़ोसी देश विशेषकर भारत के हित में है।
नयी सरकार चुनने के लिए पाकिस्तान में आज चुनाव हो रहे हैं।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीपीपी) महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा,“ उम्मीद करती हूं कि पाकिस्तान में आज हो रहे चुनाव के बाद लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार स्थिर रहेगी जो पड़ोसी देश विशेषकर भारत के हित में है।”
Hoping today’s election in Pakistan leads to a stable government as a democratic Pakistan is in the best interests of its neighbourhood especially India. #PakistanElections2018